कान्हा जी आते है गिर्राज जी से मिलने लाते है साथ भक्तों को और करते है गोवर्धन परिक्रमा


Popular posts
श्री प्रभा परिवार
Image
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
जेपीआईएस स्कूल में ट्रांस फुटबॉल एग्जीबिशन मैच 'किकिंग जेंडर बाउंड्रीज' का आयोजन हुआ जयपुर, 30 नवंबर 2019 : स्पोर्ट्स अक्सर दुनिया के अलग-अलग देशों के लोगों को एक साथ मिलाने का काम करता है। इसी संदर्भ में जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल, महापुरा, जयपुर में आज राजस्थान का पहला ट्रांस फुटबॉल एग्जीबिशन मैच "किकिंग जेंडर बाउंड्रीज' का आयोजन किया गया। यह एग्जीबिशन मैच केशव सूरी फाउण्डेशन (केएसएफ) तथा स्काउट मी ऐप्प के सहयोग से राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर भरतनाट्यम डांसर व भारत में ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए ऐक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी तथा भारतीय ट्रांसजेंडर बॉडीबिल्डर और एक्टिविस्ट एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियन बनने वाले पहले ट्रांसमैन आर्यन पाशा भी इस मौजुद थे। देशभर में स्काउटिंग के बाद केएसएफ ने 10 ट्रांस प्लेयर्स की एक टीम को इस मैच में भाग लेने के लिए चुनाइस एग्जीबिशन मैच का उद्देश्य खेलों के क्षेत्र में ट्रांस व्यक्तियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। 10 ट्रांस प्लेयर्स के साथ स्कूली छात्रों ने इस ऐतिहासिक टाई मैच में जोश व जुनून के साथ पार्टिसिपेट कियाकेशव सूरी फाउण्डेशन के फाउण्डर श्री केशव सूरी ने बताया कि, स्पोर्ट्स विभिन्न समुदायों को एक साथ जुटाने में सक्षम होते है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली व सुनील छेत्री जैसे देश के प्रमुख स्पोर्टस आइकन्स में देश के युवाओं की सोच को बदलने की क्षमता है। भारत की एथलीट दुती चंद को दुनिया के सक्षम अपनी पहचान बताने के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ा था। उन्होने आगे बताया कि यह फुटबॉल मैच ट्रांस समुदाय को एक समान खेल का मैदान दिलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है और हम उम्मीद करते है कि देश में भविष्य में ऐसे सितारे पैदा होगें जो इस तरह के आइकन की भूमिका निभा सकेगें
Image
Manvadhikar Congress