Manvadhikar Congress

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के अध्यक्ष सुशील शर्मा की स्वीकृति के पश्चात् जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई है।


 


    शर्मा ने बताया कि श्री विमल कुमार सारस्वत को अध्यक्ष, श्री कमल कुमार माथुर एवं श्री प्रमोद कुमार अग्रवाल को जिला संयोजक, श्री बलवेन्द्र सिंह बरार, सुश्री आशा शर्मा, श्री श्रेयांश जोशी, श्री बलराम भारद्वाज, श्रीमती स्वीटी मिश्रा, श्री बलराम शर्मा, श्री संजीव मील, श्री कृष्ण कुमार शर्मा, श्री जैरी वर्गीस एवं श्री सुरेन्द्र शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, श्री सुनील कुमार ओझा, सुश्री निधि मिश्रा, श्री अखलेश कुमार शर्मा, श्री मानसिंह मीणा को महासचिव व प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।


 


    उन्होंने बताया कि इसी प्रकार श्री मोहम्मद आरिफ, श्री कमलेश साहू, श्री अमित धवन, श्री सियाराम शर्मा, श्री सुरेन्द्र सिंह नालोट, श्रीमती बॉबी दत्ता, श्री अनुराग चौधरी, श्रीमती नीलम शर्मा, श्री मनीष कटारिया, अनिता शर्मा, श्री महेन्द्र चौधरी, श्री कालु राम शर्मा, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता एवं श्री अजय कुमार बंसल को जिला महासचिव, पूजा दवे, दीपशिखा शेखावत, श्री जयप्रकाश शर्मा, श्री महेश शर्मा, श्री कलीमुद्दीन, प्रीति शर्मा, श्री अब्दुल हकीम, श्री अतुल दीक्षित, श्री लक्ष्य शर्मा, श्री अरविन्द बालौत, श्री इकरामुल्लाह खान, श्री बाबूलाल अलोरिया, श्री घनश्याम गंगवाल, श्री मुकेश कुमार भारद्वाज, श्री जगदीश प्रसाद बडेतिया, श्री प्रवीण पोसवाल, श्री प्रकाश शर्मा, श्री फिरोज खान, श्री रामकुमार बैरवा, श्री सुरेश चन्द्र एवं श्री क्लीवन क्लेटस को जिला सचिव, श्री अंकित कपूर, श्री सुनिल कुमार बडग़ुजर, श्री गोविन्द प्रसाद रावत, श्री अतुल कुमार सारस्वत, श्री निखिल शिर्रा, श्री मोहम्मद जुबेर, लक्ष्मी शर्मा, श्री राजेश कुमार शर्मा, श्री रियाजुद्दीन कुरैशी, श्री शशांक, श्री सुभाष शर्मा, श्री आशिम हुसैन, श्री मनोज कुमार, श्री कमलेश जाट, श्री अजय प्रताप सैनी, श्री फारूक अली खान, श्री नितेश दाधीच, श्री लालचन्द सैनी, श्री अक्षय कुमार शर्मा, श्री नरोत्तम लाल ढेगाना, श्री बाबूलाल चौधरी, श्री सौरभ गुप्ता, श्वेता एडवोकेट, श्री माहीर खान एवं श्री भुपेन्द्र सिंह बिष्ट को जिला संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।


 


Popular posts
श्री प्रभा परिवार
Image
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
जेपीआईएस स्कूल में ट्रांस फुटबॉल एग्जीबिशन मैच 'किकिंग जेंडर बाउंड्रीज' का आयोजन हुआ जयपुर, 30 नवंबर 2019 : स्पोर्ट्स अक्सर दुनिया के अलग-अलग देशों के लोगों को एक साथ मिलाने का काम करता है। इसी संदर्भ में जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल, महापुरा, जयपुर में आज राजस्थान का पहला ट्रांस फुटबॉल एग्जीबिशन मैच "किकिंग जेंडर बाउंड्रीज' का आयोजन किया गया। यह एग्जीबिशन मैच केशव सूरी फाउण्डेशन (केएसएफ) तथा स्काउट मी ऐप्प के सहयोग से राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर आयोजित किया गया था। इस अवसर पर भरतनाट्यम डांसर व भारत में ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए ऐक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी तथा भारतीय ट्रांसजेंडर बॉडीबिल्डर और एक्टिविस्ट एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियन बनने वाले पहले ट्रांसमैन आर्यन पाशा भी इस मौजुद थे। देशभर में स्काउटिंग के बाद केएसएफ ने 10 ट्रांस प्लेयर्स की एक टीम को इस मैच में भाग लेने के लिए चुनाइस एग्जीबिशन मैच का उद्देश्य खेलों के क्षेत्र में ट्रांस व्यक्तियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। 10 ट्रांस प्लेयर्स के साथ स्कूली छात्रों ने इस ऐतिहासिक टाई मैच में जोश व जुनून के साथ पार्टिसिपेट कियाकेशव सूरी फाउण्डेशन के फाउण्डर श्री केशव सूरी ने बताया कि, स्पोर्ट्स विभिन्न समुदायों को एक साथ जुटाने में सक्षम होते है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली व सुनील छेत्री जैसे देश के प्रमुख स्पोर्टस आइकन्स में देश के युवाओं की सोच को बदलने की क्षमता है। भारत की एथलीट दुती चंद को दुनिया के सक्षम अपनी पहचान बताने के लिए कठिन संघर्ष करना पड़ा था। उन्होने आगे बताया कि यह फुटबॉल मैच ट्रांस समुदाय को एक समान खेल का मैदान दिलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है और हम उम्मीद करते है कि देश में भविष्य में ऐसे सितारे पैदा होगें जो इस तरह के आइकन की भूमिका निभा सकेगें
Image
कान्हा जी आते है गिर्राज जी से मिलने लाते है साथ भक्तों को और करते है गोवर्धन परिक्रमा
Image